Posted in स्वच्छता पखवाड़ा

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में दिनांक 16 से 30 अप्रैल 2021 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में परिचालन विभाग के सभी अनुभागों की साफ सफाई की गई व विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Posted in स्वच्छता पखवाड़ा

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा “स्वच्छता की भारत में प्राचीन परम्परा” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी आयोजित

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 16 से 30 अप्रैल 2021 तक “विश्व विरासत दिवस” के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत दिनांक 22 अप्रैल 2021 को “स्वच्छता की भारत में प्राचीन परम्परा” विषय पर वेबिनार द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें वक्ता के रूप में सांस्कृतिक गौरव संस्थान के संस्थापक एवं सदस्य डॉ. महेश चंद गुप्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विनोद बब्बर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुश्री नीरू द्वारा सरस्वती वंदना से वेबिनार का शुभारम्भ किया गया।

डॉ. महेश चंद गुप्त ने श्रोताओं को बताया कि स्वच्छता भारतीय संस्कृति में मूल रूप से चली आ रही है। जूते घर के बाहर ही उतारना, प्रभात में स्नान आदि के पश्चात ही रसोई में प्रवेश करना, प्रतिदिन धुले कपड़े पहनना, घर में साफ-सफाई रखना, हाथ धोने के बाद ही भोजन करना हमारी प्राचीन संस्कृति रही है।प्राचीन काल में हर व्यक्ति सफाई के प्रति सजग था। फलों और सब्जियों का धोकर ही प्रयोग करना, खांसते या छींकते समय रुमाल अथवा कपड़े का उपयोग करना हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। यह अलग बात है कि यह सब बातें जो हम भूल गए थे उसे हमें इस महामारी ने पुनः स्मरण करवा दिया है। उन्होंने सभी श्रोताओं से कहा कि हम भारतीयों को यह सब सीखने की जरुरत नहीं हैं, जरुरत है तो सिर्फ उन्हें पुनः अपनाने की।

श्री महेश चंद्र शर्मा ने स्वच्छता पर वेबिनार आयोजित करने हेतु तथा डॉ. महेश चंद गुप्त द्वारा ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणात्मक वक्तव्य प्रस्तुत करने हेतु अभिवादन किया। साथ ही, सभी श्रोताओं से दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी से जुड़ने तथा इसकी सेवाओं का उपयोग करने का आह्वान किया।

डॉ. विनोद बब्बर ने श्रोताओं को बताया कि भारत में प्राचीन काल से ही अस्वच्छ व्यक्ति और वातावरण से दूरी रखने, बीमारों को एकांत में रखने, घर में जूठे बर्तनों को न छोड़ने, घर में साफ-सफाई रखने, प्रतिदिन स्नान करने के बाद ही भोजन पकाने व खाने की परंपरा रही है। हमें आज के इस आधुनिक युग में पुनः अपनी संस्कृति को जीवंत करने की आवश्यकता है।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Posted in Visit of Prominent persons to DPL

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की बवाना उप-शाखा में  स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में दिनांक 16 से 30 अप्रैल 2021 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल 2021 को बवाना उप-शाखा में  स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाI कार्यक्रम में पाठकों को उचित सावधानियां बरतते हुए कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के विषय में बताया गया तथा पुस्तकालय कर्मचारियों द्वारा सभी पाठकों से हाथों को साफ रखने, बार-बार अपने चेहरे, आँखों पर हाथ न लगाने, मास्क का प्रयोग करने व टीका लगवाने हेतु निवेदन किया गयाI

Posted in स्वच्छता पखवाड़ा

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की शाहदरा शाखा व उसके अधीनस्थ उप-शाखाओं में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 16 से 30 अप्रैल 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैI इसके अंतर्गत शाहदरा शाखा व उसके अधीनस्थ उप-शाखाओं द्वारा दिनांक 9 अप्रैल 2021 को पुस्तकालय परिसरों में साफ़-सफाई की गईI कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने तथा पुस्तकालय कर्मचारियों और पाठकों की सुरक्षा हेतु पुस्तकालयों में प्रतिदिन सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, समय-समय पर सभी पुस्तकालयों को सेनिटाइज़ करवाया जाता है, सभी को मास्क मास्क लगाकर ही पुस्तकालय परिसर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाती है तथा उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जाता हैI इसके साथ ही, पुस्तकों को भी सेनिटाइज़ करके शेल्फ पर लगाया जाता हैI

Posted in स्वच्छता पखवाड़ा

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की सरोजिनी नगर शाखा में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 16 से 30 अप्रैल 2021 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्रीय पुस्तकालय सरोजिनी नगर एवं इसके अधिनस्त उप-शाखाओं में कर्मचारियों तथा पाठकों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव सम्बन्धी गाइड लाइंस का पालन किया जा रहा है| पुस्तकालय में आने वाले पाठकों को बार-बार हाथ सैनिटाइज करने, मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा कोरोना टीकाकरण हेतु प्रेरित भी किया गया | कोरोना महामारी से बचाव हेतु पुस्तकालय के 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश कर्मचारियों ने टीकाकरण भी करवाया है|