Posted in अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 201 दिनांक 21-06-19 को दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के केन्द्रीय पुस्तकालय में पांचवे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास एवं वक्तव्य का आयोजन किया गया | प्रथम सत्र में प्रात: योगाभ्यास का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. लोकेश शर्मा, महानिदेशक, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी विशेष रूप से उपस्थित थे । इसमें योग गुरु के रूप में आचार्य (साधक) दयाचंद, भारतीय योग संस्थापन ने सभी को आसन एवं प्राणायाम कराये। सत्र की समाप्ति पर डॉ. लोकेश शर्मा, महानिदेशक, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने सभी के साथ योग के महत्त्व को साझा करते हुए सबको जीवन में योग को अपनाने हेतु आह्वान किया । द्वितीय सत्र में डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा योग दिवस पर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया । अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी श्रोताओं को संबोधित करते हुए बीमारियों से बचने के लिए योग को अपनाने पर बल दिया | Posted on June 21, 2019October 1, 2019 by DPL - blog