दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा सरोजिनी नगर में “स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत दिनांक, 11.06.2019 से 22.06.2019 तक बाल संस्कार चेतना एवं प्रतिभा जागरण कार्यक्रम (समर कैम्प) का आयोजन किया जा रहा है । इस कैम्प में Age Group 6-8, 10- 12 एवं 13-15 तक बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे जोर से पढें, कहानी सुनाना, कहानी बनाना ,कहानी नाटकीयता,पुस्तक चिन्ह बनाना, रिडिजाईनिंग बुक कवर/क्राफ्ट एवं भाषा खेल आदि का आयोजन किया जाएगा । दिनांक, 18-6-2018, को सरोजिनी नगर पुस्तकालय में गेम जैसे चैस, लूडो आदि कई प्रकार के खेलों से सम्बंधित गतिविधियां करवाई गई एवं बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु खेलों के माध्यम से गतिविधियां करवाई गई भाग लेने वाले सभी बच्चों को अभ्यास करवाया भी करवाया गया और सभी बच्चों नें उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सभी बच्चों को जलपान आदि भी दिया गया ।