दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दिनांक 10-06-2019 से 21-06-2019 तक बाल संस्कार चेतना एवं प्रतिभा जागरण कार्यक्रम (Summer Camp) का आयोजन किया जा रहा है I इस कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधिया जैसे जोर से पढ़े, कहानी लेखन, कहानी बनाना, चित्रकला, कला और शिल्प, नृत्य, नाटक रूपांतरण, आदि का आयोजन किया जाएगा I इस संदर्भ में दिनांक 15-06-2019 को बाल संस्कार चेतना एवं प्रतिभा जागरण कार्यक्रम में क्रीडा व्यायाम, कहानी बनाना (illustration), कहानी सुनाना तथा स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग आदि गतिविधियाँ कारवाई गई l