विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 10-06-2019 को केन्द्रीय पुस्तकालय,चाँदनी चौक में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुस्तकालय के प्रांगण में पंचवटी वृक्षों (आंवला, बेल, पीपल, अशोक एवं बरगद) का पौधा रोपण किया गया । इस अवसर पर स्व्च्छता पर भी चर्चा की गयी ।